खलीलाबाद: संतकबीरनगर पुलिस का सख्त कदम, 'नो हेलमेट–नो फ्यूल' अभियान पर हुई बैठक
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में सोमवार दिन में 11:00 बजे थाना दुधारा परिसर में पेट्रोल पंप मालिकों व मैनेजरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन की ओर से संचालित "नो हेलमेट–नो फ्यूल" अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई