सिंगरौली: चटनिहां पंचायत में मजदूरी घोटाला उजागर, महिला के खाते में आए ₹4 हजार में से आधा वापस लिया, वीडियो वायरल
सिंगरौली जिले के देवसर जनपद की चटनिहां ग्राम पंचायत में मजदूरी घोटाले का खुलासा हुआ है। एक मजदूर महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्वीकार कर रही है कि उसे बिना कोई काम किए उसके खाते में 4 हजार रुपए का भुगतान किया गया। बाद में गांव के एक युवक ने उससे यह राशि निकलवाकर उसे केवल 2 हजार रुपए लौटाए।महिला ने वीडियो में बताया कि जिन मजदूरों ने वास्तव में काम