आगर के वास्तुपूज्य तारकधाम जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम 6 बजे प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी अजय जैन निवासी मास्टर कॉलोनी आगर ने बताया कि मंदिर की दान पेटी के ताले तोड़कर चोर लगभग एक लाख रुपए की राशि लेकर फरार हुए हैं। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।