रेलमगरा: रेलमगरा में महाकाली मंदिर की अष्टम वर्षगांठ का भव्य आयोजन शुरू, 14 दिनों तक चलेगा धार्मिक उल्लास
रेलमगरा में महाकाली मंदिर की अष्टम वर्षगांठ का भव्य आयोजन शुरू, 14 दिनों तक चलेगा धार्मिक उल्लास। राजसमंद जिले के रेलमगरा में श्री राजराजेश्वरी महाकाली मंदिर, खेड़ा खूट में इन दिनों भक्ति और उल्लास का वातावरण छाया हुआ है। मंदिर की अष्टम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यहाँ 14 दिवसीय विशाल धार्मिक आयोजन शुरू हो चुका है। रेलमगरा के खेड़ा खूट स्थित यह मंदिर अपनी।