कन्नौज: सदर कोतवाली रोड पर लल्लन मियां रोजा के निकट कर की टक्कर से बाइक सवार घायल, स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा
सदर कोतवाली रोड लल्लन मियां रोजा के निकट तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक चालक बुरी तरह से हुआ घायल, घटना को देख लोगों का जमावड़ा लग गया, आनन फानन में लोगों ने घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया,घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी, बुधवार को समय लगभग 1:25 की घटना बताई जा रही।।