आज दिन गुरुवार 11 दिसंबर 2 बजे कलेक्टर हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मोहखेड़ में जल संचय अभियान के अंतर्गत सेक्टर लावाघोगरी से नवांकुर संस्था शुभ विचार एसोशियन के स्वयंसेवकों के सहयोग से वनांचल के ग्राम रिंजीढ़ाना में मरकाडोडा नाला पर 50 बोरियों का बोरी-बंधान कार्य संपन्न हुआ। बोरी- बंधान के दौरान जल चौपाल का आयोजन किया गया।