अलीराजपुर: कठ्ठीवाड़ा में बड़ी लापरवाही: 59 बच्चियों को हुआ फूड पॉइज़निंग, विधायक सेना पटेल ने जाना बच्चों का हाल
अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाड़ा मे माता सबरी आवासीय कन्या आश्रम में गंभीर लापरवाही सामने आई हैं। हॉस्टल में रह रही 59 बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी-दस्त और फ़ूड पॉइज़निंग की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।सूचना मिलते ही जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल सोमवार शाम 4:00 कट्ठीवाड़ा अस्पताल पहुंची।और एक-एक बच्ची का हाल जाना।