देवास: औद्योगिक थाना पुलिस ने खड़े ट्रक से गेहूं के बोरे चुराने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा, 3 नाबालिग भी शामिल
Dewas, Dewas | Oct 28, 2025 रात्रि में फैक्ट्री के सामने कतार मे खड़े ट्रक से गेहूँ के बोरे चुराने वाले 06 शातिर आरोपीयो को औद्योगिक क्षैत्र पुलिस ने किया पकड़ा। आरोपियो के कब्जे से 13 बोरी टाट वाली जिसमें गेहूँ भरे हुये वजनी करीबन 6 ½ क्विंटल गेहूँ किमती करीबन 27,000 रुपये चोरी किए थे।