आलोट: उन्हेंल में बिस्किट में 'पाकिस्तान' लिखा गुब्बारा निकलने से विवाद गहराया, पुलिस ने शुरू की जांच
Alot, Ratlam | Sep 30, 2025 आलोट समीपस्थ उन्हेंल कस्बे में एक अनोखा मामला सामने आया है,कस्बे के एक दुकानदार की दुकान से बिस्कुट का पैकेट खरीदने पर ग्राहक को गिफ्ट में दिया गया बैलून विवाद का कारण बन गया। दरअसल, बैलून पर पाकिस्तानी झंडा, "14 अगस्त" और उर्दू मे "जश्न-ए-पाकिस्तान" लिखा हुआ पाया गया,ग्राहक ने थाने में रिपोर्ट की वही उन्हेल पुलिस द्वारा आलोट टीम भेजी गई, पुलिस कर रही जाँच।