नगर परिषद मालनपुर के वार्ड 10 समता नगर मालनपुर में अति प्राचीन मंदिर है। वर्तमान मे मंदिर तक का पहुंच मार्ग नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं गुरुवार को लगभग 5 बजे नगर वासी रामसहाय, बंटी गुर्जर, ने जानकारी देते हुए बताया।कि मंदिर तक रास्ता न होने से श्रद्धालु परेशान होते हैं।प्रसाशन से मार्ग खुलवाने की मांग की है।