खाजूवाला कृषि उपज मंडी से दिल्ली भेजी गई मूंग की खेप में से 22.85 क्विंटल मूंग कम मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खाजूवाला कस्बे के सेक्टर नंबर-03 निवासी व्यापारी मोहनलाल जाट ने खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रांसपोर्ट मालिक, ट्रक चालक और ट्रक मालिक ने मूंग चोरी कर लिया।