चीनोर: ग्वालियर नगर निगम ने जलकर वसूली पर की कड़ी समीक्षा, कम वसूली करने वालों को नोटिस जारी
ग्वालियर नगर निगम ने जलकर वसूली पर कड़ी समीक्षा, कम वसूली करने वालों को नोटिस जारी नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जलकर वसूली की समीक्षा बैठक में सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री और बिल क्लर्क को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का जलकर वसूली लक्ष्य काफी पीछे चल रहा है।