जसवंतनगर: जसवंतनगर के सदर बाजार में जाम से जनजीवन अस्तव्यस्त, स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से राहगीरों में आक्रोश
जाम की समस्या अब विकराल हो चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। सदर बाजार, बड़ा और छोटा चौराहा रोजाना जाम से जूझते हैं। इससे स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और मरीजों को भारी दिक्कत होती है।लोगों का कहना है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही सड़कों पर फंस रहे हैं, तो आम नागरिकों की परेशानी समझी जा सकती है।