मानिकपुर: सरैया कालीघाटी, रामबाग इको पार्क का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य फिलहाल ठप, मुख्य विकास अधिकारी ने किया पार्क का निरीक्षण
चित्रकूट-मानिकपुर के रामबाग इको पार्क का विकास एवं सौन्द्रीकरण कार्य ठप पड़ा हुआ है,सितंबर 2020 में अटल मनरेगा इको पार्क के रूप में घोषित इस पार्क को, 2023 तक पूर्ण किया जाना था, तय समय सीमा के बावजूद कार्य अधूरा है। वर्ष 2021 में जिला पंचायत से वित्तीय सहायता मिलने के बाद ,कुछ विकास कार्य हुए थे,जिसके निरीक्षण को CDO देवी प्रसाद पाल शनिवार दोपहर 4 पहुचे है।