छबड़ा: छबड़ा में हाउसिंग बोर्ड आवासीय कालोनी देखरेख के अभाव में खंडर में तब्दील
Chhabra, Baran | Nov 4, 2025 छबड़ा कस्बे से 4 किलोमीटर दूर बनी हाउसिंग बोर्ड आवासीय कॉलोनी वीरान बनी हुई है छबड़ा सालपुरा मार्ग पर रिक्षड़ा गांव के पास बनी आवासीय कालोनी के मकान देख कर ऐसा लगता हे यहां कालोनी में कई परिवार के लोग रहते होंगे ,लेकिन कालोनी के अंदर जाते ही चारों ओर वीरानी नजर आती हे,कालोनी देखरेख के अभाव में उपेक्षा के चलते जंगल का रूप ले रही कालोनी की यह हालत हे कि कालोनी