बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर से भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को मधेपुरा सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में अदालत ने लालू यादव पर आरोप तय कर दिया है। तमाम सबूतों से यह साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि जो जैसी करनी, वैसी भरनी।