जगन्नाथपुर: देर रात गांव लौट रहे दंपत्ति पर जंगली हाथी का हमला, पति की मौत, पत्नी ने बचाई जान
नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी गांव निवासी दंपत्ति जब शनिवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पुरुषोत्तमपुर गांव के पास जंगल से निकले एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही।शनिवार रात करीब 11 बजे दीपेश नायक अपनी पत्नी के साथ बाइक से जामपानी लौट रहे थे।