बैरिया: लखनी बाजार तधवानंदपुर: स्कूल टाइम में गार्ड रूम में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल
बैरिया से खबर है जहां उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लखनी बाजार तधवानंदपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विद्यालय के शिक्षक प्रयाग यादव का स्कूल समय में गार्ड रूम में सोते हुए एक वीडियो आज 26 नवंबर बुधवार करीब एक बजे से तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और छात्रों में गहरा रोष देखा जा रहा है।