इटाढ़ी: महाराष्ट्र से इटाढ़ी होते हुए धनसोई पहुंचे पदयात्री जगन्नाथ कबलसिंग पवार का स्वागत किया गया
Itarhi, Buxar | Dec 1, 2025 नंदुरबार (महाराष्ट्र) के ग्राम अंबापुर निवासी जगन्नाथ कबलसिंग पवार की देशव्यापी पदयात्रा पहले इटाढ़ी फिर धनसोई पहुंची। जहां स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि पवार ने अपनी यह प्रेरणादायी पदयात्रा 1 सितंबर 2025 को नंदुरबार से प्रारंभ की थी। उनकी यात्रा चित्रकूट होते हुए अमरकंटक में सम्पन्न होगी।