बुदनी: शाहगंज पुलिस ने कांबिंग गश्त में 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार
Budni, Sehore | Oct 7, 2025 कांबिंग गस्त के दौरान शाहगंज पुलिस ने 12 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारंटियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके न्यायालय में पेश किया गया जहां से 5 वारंटियों को जमानत पर रिहा किया गया है और शेष को जेल दाखिल किया गया है।