जुन्नारदेव विधायक द्वारा निकाली 9 दिवसीय चुनरी यात्रा खुमकाल पहुंची
Junnardeo, Chhindwara | Sep 26, 2025
जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके द्वारा शारदे नवरात्र के प्रथम दिन से निकाली गई नौ दिवशी चुनरी यात्रा शुक्रवार 26 सितंबर 5:00 बजे नवेगांव की खुमकाल चिखलार एवं अन्य गांव पहुंची है जहां पर पूजन अर्चन कर माता रानी को चुनरी भेंट की गई निकल गई चुनरी यात्रा के समापन 1 अक्टूबर को हिंगलाज मंदिर पहुंचकर होगा।