बाह: बटेश्वर मेले में साधु हंस बाबा का निधन, वह सात दिन से मंदिर परिसर में रह रहे थे
बटेश्वर मेले में मुरैना जिले के रजोदा निवासी साधु हंस बाबा (उम्र करीब 75 वर्ष) का रात्रि में निधन हो गया। बताया गया कि हंस बाबा बीते सात दिनों से बटेश्वर में रह रहे थे और मंदिर परिसर में बने टीन शेड में ठहरे हुए थे। सुबह जब लोकेशनंद महाराज ने उन्हें नहीं देखा तो जाकर जानकारी ली, जहां बाबा को मृत अवस्था में पाया गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना द