थानगांव थाना क्षेत्र के राजपुर चौराहे पर बीती रविवार की देर रातचोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीपतपुर रोड स्थित पाल मार्केट में बने एक बीसी सेंटर में दीवार काटकर घुसे चोर करीब एक लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के पीछे छत के पास दिवाल को होल को बड़ा कर उसी के रास्ते अन्दर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।