भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में शहरी व ग्रामीण सेवा शिविरों का हुआ आगाज, पहले दिन नगर निगम में आयोजित शिविर में उमड़े लोग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में आज से ही शहरी सेवा शिविर व ग्रामीण सेवा शिविर अभियान का आगाज हो गया है। इन शिविरों में आमजन के कामों एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर 17-10-2025 तक आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन आज बुधवार को नगर निगम एवं नगर विकास न्यास द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम कार्यालय परिसर में शिविर का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे हुआ।