शिकोहाबाद: रामनगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, भड़का गुस्सा, ग्रामीणों ने किया पथराव
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में 30 वर्षीय महिला की सड़क पार करते समय मौत हो गई। मृतक महिला रामनगर गांव की रहने वाली थी। उसका मकान सड़क के किनारे बना हुआ है। हादसे की खबर सुनते ही गांव में आक्रोश फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने शिकोहाबाद-मैनपुरी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया था। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी भी मौके पर पहुंचे।