नौडीहा बाज़ार: नौडीहा बाजार प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान, छोटे किसानों को ज्यादा परेशानी
नौडीहा बाजार में यूरिया खाद के किल्लत से किसान परेशान हैं। यूरिया किल्लत से किसानों का फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। किसानों का आरोप है कि खाद के कालाबाजारी से किसानों को उचित मूल्य पर यूरीया खाद नहीं मिल रहा है। किसान घर का काम काज छोड़9कर यूरिया के लिए पैक्स व निबंधित दुकान का चक्कर काट रहे हैं। ज्यादा परेशानी नौडीहा बाजार प्रखंड के सूदूरवर्ती इलाके