पुपरी: नेपाल व सुरसंड के भिट्ठा में लगातार बारिश से श्रीखण्डी भिट्ठा सहित कई स्थानों पर घुसा बाढ़ का पानी
नेपाल व सुरसंड के भिट्ठा में लगातार हो रहे बारिश के कारण लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी दौरान रविवार को एक बजे दिन में श्रीखण्डी भिट्ठा पूर्वी, सिमियाही, महा दलित टोला आदि स्थानों पर बाढ़ का पानी घुस गया है। बही एनएच 227 पर दो से तीन फीट पानी का बहाव देखा जा रहा है। जिससे लोगो के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है।