सुसनेर: सुसनेर पुलिस ने कायरा रोड पर खड़े एक व्यक्ति से लाल शराब के 20 क्वार्टर किए ज़ब्त, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सुसनेर पुलिस ने 2 जनवरी गुरुवार को कायरा रोड़ पर खड़े एक व्यक्ति से लाल शराब के 20 क्वाटर किए जब्त। आपको बता दे कि गुरुवार को रात्रि 8 बजे थाना सुसनेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने कायरा रोड़ पर खड़े एक व्यक्ति से लाल शराब के 20 क्वाटर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।