थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया । दिनांक 20.09.2025 को वादिया द्वारा थाना कोसीकलां पर कोकिलावन में वीवो Y29 मोबाइल फोन गुम होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवायी थी। जिसके उपरांत चौकी इंचार्ज कोकिलावन कुंजन चौधरी व उनकी टीम द्वारा उक्त गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर दिनांक 15.11.2025 को उसके मालिक को सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य से वादिया अंशिका पाठक शर्मा (न्यूज 18 एंकर) द्वारा धन्यवाद कर मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। #gbntoday #MathuraPolice #Kosikalan #GoodWorkPolice #LostAndFound #Kokilavan #UPPolice #PoliceAppreciation