राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार रात आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या खूब जमी. शुभारंभ प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत ब्रजवासी के प्रस्तुत भक्तिमय भजनों से हुआ। शुरुआत “राधे–राधे” के मधुर भजनों के साथ होते ही संपूर्ण पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया और सैकड़ों श्रद्धालु भजनों की धुनों पर झूम उठे।