हुज़ूर: रीवा: शराब पीने से मना करने पर आरोपी ने चाकू से किया वार, जांघ में घुसेड़ी शराब की बोतल
रीवा में शराब पीने से किया इंकार तो आरोपी ने किया चाकू से वार। शराब की बोतल जांग में घुसेड़ी। रीवा के में साथ बैठकर शराब ना पीने पर आक्रोशित बदमाश ने एक व्यक्ति पर शराब की बोतल और चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए विंध्या हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन निजी अस्पताल ने इसे पुलिस केस बताते हुए पीड़ित को संजय गांधी अस्प