पलवल: जल्हाका गाँव में आयोजित 52 पाल की कथा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सविता चौधरी का बयान
Palwal, Palwal | Nov 10, 2025 पलवल के गाँव जल्हाका में आयोजित 52 पाल की कथा में कांग्रेस की महिला नेत्री सविता चौधरी ने 52 पालों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम और कथा समय-समय पर होते रहने चाहिए.इससे समाज में भाईचारा बढ़ता है. सामाजिक भाईचारे के लिए के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी है. आपसी मनमुटाव को छोड़कर कार्यक्रम में लोग हिस्सा लेते हैँ इससे भाई चार बढ़ता है