बंगाणा: बैरियां में शादी से एक दिन पहले गर्भवती युवती का मिला अधजला शव, प्रेमी और उसके चाचा पर हत्या का मामला दर्ज
Bangana, Una | Sep 24, 2025 बैरियां गांव में 24 वर्षीय युवती अंशिका ठाकुर का शव मंगलवार रात घर से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में मिला। वह करीब चार माह की गर्भवती थी और उसकी शादी 24 सितंबर को तय थी। चेहरे व गले पर कट के निशान पाए गए। मृतका की मां की शिकायत पर बेटी के प्रेमी प्रवेश कुमार और उसके चाचा संजीव कुमार पर मामला दर्ज हुआ है। बुधवार सुबह एएसपी सरेंद्र शर्मा ने की पुष्टि की।