घुवारा: भगवाँ थाने में शस्त्रों की साफ़-सफाई और अभ्यास, एसपी के निर्देश पर हुई विशेष बैठक
7पुलिस अधीक्षक आगम जैन के निर्देश पर भगवाँ थाने में शस्त्रों की साफ-सफाई एवं रखरखाव को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों को हथियारों की देखरेख, पार्ट्स की पहचान, खोलने-जोड़ने और नियमित अभ्यास की प्रशिक्षणात्मक जानकारी दी गई।