लार थाना पटना गांव में चोरों ने मोटर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे दुकान मालिक सफात हुसैन को हुई ,तो उन्होंने समीप के पुलिस चौकी को सूचना दी । पुलिस इस मामले में जांच पर जुट गई । चोर मोटर,सेक्शन पाइप और मीटर उठा ले गए हैं।