जामा: जामा में समर अभियान से कुपोषण और एनीमिया पर लगेगा अंकुश, पोषण समर प्रशिक्षण का आयोजन
Jama, Dumka | Dec 1, 2025 जामा प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार2बजे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रितु के नेतृत्व में पोषण समर प्रशिक्षण आयोजन।इस दौरान समर अभियान प्रशिक्षक सह जिला क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक स्वर्णकार ने सरकार के समर अभियान उद्देश्यों एवं समर एप की विस्तार से जानकारी दी।बच्चों और किशोरियों से कुपोषण और एनीमिया को खत्म करना मुख्य उद्देश्य है।