गोबिंदपुर के परासी पंचायत निवासी सह JLKM के नेता इखलाक अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद गोबिंदपुर के कोंग्रेस एवं युवा कोंग्रेस के नेताओं ने उनके खिलाफ जमकर नाराज़गी दिखाई है एवं इकलाख अंसारी को हिदायत दी है होश में रहकर राजनीतिक करें अन्यथा उनके राजनीतिक को उखाड़ फेंकेंगे।