अलीगंज: अलीगंज थाना क्षेत्र के कोट रोड पर अज्ञात चोरों ने जांगला काटकर की चोरी, 12 सरसों के बोरे और 2 से 2.5 कुंतल तेल चोरी
Aliganj, Etah | Nov 1, 2025 शनिवार की सुबह करीब 10अलीगंज थाना क्षेत्र के कोट रोड पर अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया।घटना की जानकारी तब हुई।जब सुबह छोटू अपने खेत पर वर्षीम लेने गए ,उन्हें अपनी दुकान का जांगला टूटा नजर आया।जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली अलीगंज पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।मौके से साक्ष्य संकलित किए।