बांका: तारा मंदिर परिसर में मां काली की महाआरती हुई, उमड़ा जनसैलाब
Banka, Banka | Oct 22, 2025 जय काली, जय- जय काली मां के जयघोष से पूरा तारा मंदिर परिसर बुधवार की संध्या 7 बजे गुंजायमान हो उठा। पूरा तारा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के जनसैलाब से भर गया था। प्रत्येक साल की तरह इस बार भी पूजा समिति के के द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन कराया गया। गंगा आरती के तर्ज पर महा आरती का आयोजन हुआ।