सिराथू: सकाढा तिराहा पर रोडवेज बस और स्कूली बस में हुई भिड़ंत, स्कूली बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित
कोखराज थाना में सकाढा तिराहे पर बृहस्पतिवार की दोपहर रोडवेज बस में सेंट जोसेफ स्कूल की बस भिड़ गई है।बताया जाता है की छुट्टी के बाद बस चालक मनीष पांडे लगभग 35 बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था।रोडवेज बस के आगे कोई वाहन आ गया जिस वजह से इमरजेंसी ब्रेक लिया।पीछे आ रही स्कूटी बस रोडवेज में भिड़ गई है। बस के सभी बच्चे सुरक्षित हैं पुलिस जांच में जुट गई है।