राजापुर: राजापुर के रमपुरिया के पास बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से मां-बेटा घायल, एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया
राजापुर के रमपुरिया के पास आज मंगलवार की सुबह 8:00 बजे बाइक से गिरकर मां बेटे गुलबिया और रामकुमार निवासी गंगापुरवा घायल हो गए। दोनों बाइक से अर्की से गंगापुरवा जा रहे थे, तभी रमपुरिया के पास बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से यह हादसा हो गया। वहीं राजापुर CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने गुलबिया को आज मंगलवार की सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।