समेली: <nis:link nis:type=tag nis:id=पोठिया nis:value=पोठिया nis:enabled=true nis:link/> पुलिस चौधरी बारी के समीप से एक बाइक पर से 20 लीटर देसी शराब के साथ एक बिक्रेता को गिरफ्तार किया है।
Sameli, Katihar | Nov 18, 2025 पोठिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर शराब लेकर बिक्री करने हेतु जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस चौधरीबारी के समीप पहुंचे तो देखे की एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे बल के सहयोग से पकड़ कर पूछताछ की गई और गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कटिहार जेल भेज दिया गया