लातेहार: लोहरदगा से भटककर भूषर गांव पहुंचा बच्चा, झामुमो जिला प्रवक्ता ने परिवार से मिलवाया
झामुमोजिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव ने लोहरदगा से भटके हुए एक बच्चे को उसके परिवार वालों से मिलवा कर एक सामाजिक कार्य करने का कार्य किया है।जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के लावादाग गांव के स्व टूपा गंझू के पुत्र सुबेन गंझू मानसिक रूप से बीमार है।और भटक जाने के कारण वह लातेहार सदर प्रखंड के भूषर गांव पहुंच गया था।जानकारी जिला प्रवक्ता ने मंगलवार कोदस बज दी।