कौंच: कोंच नगर में धूमधाम से निकली रामबारात, हाथी पर सवार होकर निकले चारों भाई, जयकारों के बीच हुई पुष्प वर्षा
Konch, Jalaun | Sep 23, 2025 कोंच नगर में धर्मदा रक्षिणी सभा द्वारा आयोजित 173वें रामलीला महोत्सव के दौरान सोमवार की देर 11 बजे राम बारात का भव्य आयोजन किया गया, इस बारात में ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुनों के बीच प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया, जिससे पूरा नगर अयोध्या की छटा में डूबा नजर आया, लोगों ने राम बारात और भगवान पर पुष्प वर्षा की, वही यह रामलीला लिम्का बुक में भी दर्ज है।