गोकुल चक से भवास बीघा सड़क का निर्माण का कार्य किया जा रहा,मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 0.925 किलोमीटर का गोकुल चक से भवास विगहा सड़क का निर्माण का कार्य किया जा रहा है जो की 72 लाख 27096 की लागत से किया जा रहा है।