मनिहारी: निजी बैंक में दो महिलाओं के बीच मारपीट, वीडियो तेज़ी से वायरल
मनिहारी के दिलारपुर के एक निजी बैंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बैंक में ही दो महिलाएं आपस में भीड़ गई।महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचा तानी और गाली गलौज करने लगी। वही बैंक में मौजूद कुछ लोगों ने उन दोनों महिलाओं को खींचकर अलग किया।गौर तलब है कि महिलाएं स्वरोजगार योजना के राशि खाते में चेक करवाने पहुंची थी।पूरी घटनाक्रम गुरुवार 12बजे का है।