फिरोज़ाबाद: UPSIDC इंडस्ट्रीज एरिया में खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई
फ़िरोज़ाबाद जिले के खाद्य विभाग अधिकारी चंदन पाण्डेय के नेतत्व मे खाद्य विभाग की टीम ने इंडस्ट्रीज एरिया स्थिति ब्रह्मलाल ट्रेडर्स नामक मील मे छापा मार कार्यवाही की है। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने काफ़ी मात्रा मे गेहूं, आटा ऒर सफ़ेद पाउडर जब्त किया है। जिसकी कीमत करीव ₹20 लाख बताई जा रही है।वही मोके से फैक्ट्री मील मालिक मोके से फरार बताया जा रहा है।