तामिया: दूधी नदी के पास गड्ढे में धड़ दबने से टू व्हीलर सवार देवेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
तामिया के अंतर्गत पुलिस थाना माहूलझिर के दूधी नदी के समीप टू व्हीलर से पचमढ़ी जा रहे देवेंद्र गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई मौके की सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक जयप्रकाश इवनाती घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि मृतक देवेंद्र पवार उम्र 48 साल निवासी मुलताई के बताए जा रहे हैं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की घटना कल 2 नवंबर