बड़वानी: बड़वानी विधानसभा में सचिन यादव बने अध्यक्ष, समर्थकों ने किया स्वागत, विधायक भी रहे मौजूद
बड़वानी विधानसभा में युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। सचिन यादव ने 441 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उनकी जीत के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ उनका स्वागत किया। सोमवार शाम 8 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार सचिन यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए 441 मत लाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।