पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला थाना क्षेत्र से नाबालिक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गौरेला थाना में दर्ज कराई
गौरेला थाना क्षेत्र से नाबालिक के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गौरेला थाना में कराई दर्ज दअरसल गौरेला थाना क्षेत्र के रहने वाले परिजनों थाना आकर बताया कि वो रोजी मजदूरी का कार्य करते है उनकी 15 साल 9 माह की छोटी नाबालिक पुत्री जो अपनी बड़ी मम्मी के घर सोने गई थी जब उसके परिजन अपनी पुत्री को उठाने गए तो लड़की की बड़ी मां ने बताया कि वो तो सोने आई ही नहीं